Naxalite Arrested: बिहार पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार, पिछले 11 सालों से चल रहा था फरार

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 01:58 PM

naxalite from bihar with a reward of rs 1 lakh arrested from maharashtra

Bihar Police: बिहार की गया जिला पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांछित ग्यारह वर्ष से फरार एक लाख रुपए का इनामी नक्सली राजेश यादव उर्फ बीहड़ यादव को महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (Naxalite with a Reward of One Lakh...

Bihar Police: बिहार की गया जिला पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांछित ग्यारह वर्ष से फरार एक लाख रुपए का इनामी नक्सली राजेश यादव उर्फ बीहड़ यादव को महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (Naxalite with a Reward of One Lakh Arrested) कर लिया है।        

टिकारी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सुशांत कुमार चंचल (Sushant Kumar Chanchal) ने सोमवार को बताया कि गया के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश से जिले में अपराध नियंत्रण के लिए कुख्यात नक्सलियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के कुख्यात नक्सलियों में शामिल राजेश यादव उर्फ बीहड़ यादव की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में विशेष कार्यबल (STF) टीम का गठन किया गया था। चंचल ने बताया कि नक्सली राजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस की पारंपरिक तथा तकनीकी माध्यमों से संकलित सूचनाओं के आधार पर लगातार छापेमारी जारी रही। उन्होंने बताया कि इस बीच नक्सली राजेश यादव पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई।        

महाराष्ट्र में छुपा हुआ था इनामी नक्सली

एसडीपीओ  (SDPO) ने बताया कि इसी क्रम में गठित विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जिले के कुख्यात नक्सलियों में शामिल कई आपराधिक मामलों में फरार चल रहा इनामी नक्सली राजेश यादव उर्फ बीहड़ यादव वर्तमान में महाराष्ट्र में छुपा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गया पुलिस की विशेष टीम महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में महाड़ थाना क्षेत्र के एमआईडीसी इलाके में पहुंची। चंचल ने बताया कि छानबीन के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने सशस्त्र बल के सहयोग से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपनी पहचान गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के नेवधी गांव निवासी राजेश यादव उर्फ बीहड़ यादव बताया। उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्सली को विधिवत गिरफ्तार कर कोंच थाना लाया गया।        

अलग-अलग थानों में दर्ज हैं कई मामले

एसडीपीओ ने बताया कि 15 जनवरी 2014 को जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, उसी दौरान नक्सलियों ने डायनापैक में आल लगा दिया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने वहां के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया था। इस सिलसिले में कोंच थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस कांड में गिरफ्तार नक्सली राजेश यादव उर्फ बीहड़ यादव की संलिप्तता पाई गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि राजेश यादव के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!