Arrah Tanishq Robbery Case बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तनिष्क लूट मामले में 10 और अपराधियों को किया गिरफ्तार

Edited By Harman, Updated: 31 Mar, 2025 08:21 AM

10 more criminals arrested in arrah tanishq robbery case

बिहार के भोजपुर जिले में नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में हुए लूट मामले में पुलिस ने दस और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

Arrah Tanishq Robbery Case: बिहार के भोजपुर जिले में नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में हुए लूट मामले में पुलिस ने दस और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।        

अबतक कुल 15 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राज ने रविवार को बताया कि 10 मार्च 2025 को आरा नगर थाना क्षेत्र में गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में 10.09 करोड़ रुपये के अभूषण, हीरा और एक गनमैन का राइफल लूट लिया गया। उन्होंने बताया कि इस लूट के संबंध में आरा नगर थाना कांड संख्या-171/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कारर्वाई करते हुए पहले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जारी सघन छापेमारी में अब 10 और अभियुक्तों को लूट के सामान और लूट में इस्तेमाल उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस तरह इस मामले में अबतक कुल 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अपराध में शामिल दो अभियुक्तों चन्दन उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह उर्फ ओमकारनाथ सिंह के विरुद्ध पीडब्ल्यू वारंट भी जारी किया गया है।      

सोने के गहनों समेत कई हथियार बरामद

पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि पहले गिरफ्तार किए गए पांच अभियुक्तों के पास से दो पिस्तौल, एक रायफल, पांच कारतूस, आभूषण से भरा दो थैला और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गिरफ्तार 10 अन्य अभियुक्तों के पास दो सोने की चेन, एक ब्रेसलेट, सोने की चार बिस्किट, सोने की एक अंगूठी, एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, सात मोबाइल फोन, लूट के लिए इस्तेमाल की गई एक बार और एक कपड़ा बरामद किया गया है। 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल गुप्ता, कुणाल कुमार, सूरज सिंह, गौतम कुमार और विशाल सिंह शामिल थे। वर्तमान में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अररिया का सूरज मंडल तथा वैशाली का अमित कुमार, नितिन कुमार, गौरव कुमार, मो. चांद आलम, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार  प्रिंस उर्फ  राजपूत, अभिमन्यु उर्फ खूदू उर्फ पगला, प्रीतम कुमार उर्फ छोटू और हिमांशु कुमार शामिल हैं।   
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!