Edited By Harman, Updated: 21 Mar, 2025 10:54 AM

बिहार में पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी सोनू कुमार को पुलिस ने मनेर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
पटना: बिहार में पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी सोनू कुमार को पुलिस ने मनेर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
गोली लगने से सोनू कुमार हुआ घायल
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), पटना शरत आर. एस ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरूवार की देर रात सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सोनू कुमार मनेर के सोनमरवा में अपने कुछ साथियों के साथ आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और उक्त ठिकाने पर छापेमारी की गयी। पुलिस को देखते हीं अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। गोली लगने से सोनू कुमार घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनू कुमार पर हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज
वहीं सोनू के अन्य साथी मौके का लाभ उठाकर फरार हो गये। शरत ने बताया कि सोनू कुमार को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। सोनू कुमार के विरूद्ध दानापुर और मनेर में हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।