Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Oct, 2025 10:44 AM

Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के संस्थापक एवं राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बिहार में ‘‘सीट और उम्मीदवारों के नाम तय करने में असमर्थ होने' का दावा करते हुए राज्य में आगामी विधानसभा...
Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के संस्थापक एवं राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बिहार में ‘‘सीट और उम्मीदवारों के नाम तय करने में असमर्थ होने'' का दावा करते हुए राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन की हार होने की बात कही। किशोर ने हाल में कहा था कि जनता दल-यूनाइटेड (JDU) को 243 सदस्यीय विधानसभा में ‘‘25 सीट'' जीतने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा।
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं आएंगे- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी की स्थिति इससे भी और खराब हो गई है। जद (यू) अध्यक्ष के साथ एक चुनाव विश्लेषक और बाद में कुछ समय के लिए पार्टी सहयोगी के रूप में काम कर चुके किशोर ने कहा, ‘‘राजग निश्चित रूप से बाहर होने वाला है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं आएंगे।'' किशोर ने कहा, ‘‘जद(यू) के भविष्य को समझने के लिए आपको चुनाव विश्लेषक होने की जरूरत नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले ही बगावत कर दी थी और नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से कई उम्मीदवार महत्वहीन थे। इससे उनकी (JDU) की सीट की संख्या घटकर 43 रह गई थी।''
राजग में ‘‘पूरी तरह से अराजकता'' की स्थिति- Prashant Kishor
जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने यह भी दावा किया कि राजग में ‘‘पूरी तरह से अराजकता'' की स्थिति है और यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि भाजपा किन सीट पर चुनाव लड़ेगी और जद(यू) कहां अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है। किशोर ने कहा,‘‘ ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन की भी स्थिति बेहतर नहीं है। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) और कांग्रेस के बीच कभी न खत्म होने वाला झगड़ा है और कोई नहीं जानता कि राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी अब भी उनके साथ है या नहीं।'