'हमें कमर कस लेने की जरूरत....' स्वतंत्रता दिवस पर तेजस्वी ने बिहार वासियों के नाम लिखा खुला पत्र, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Aug, 2025 12:44 PM

on independence day tejashwi wrote an open letter to the people of bihar

तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार वासियों के नाम खुला पत्र लिखा है। यादव ने इस पत्र में भाजपा पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए वोट काटे जाने का आरोप लगाते हुए लोगों से इसके खिलाफ आगे आने की अपील की है। यादव ने पत्र को...

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लोकतंत्र की हत्या करने और गरीब-पिछड़ों और दलितों एवं मजदूरों के वोट खाने का आरोप लगाया है और प्रदेश में लोकतंत्र, संविधान और स्वाधीनता को बचाने के लिए लोगों से 17 अगस्त से शुरू हो रही महागठबंधन की ‘बिहार वोटर अधिकार यात्रा' में हिस्सा लेने की अपील की है। 

भाजपा पर वोट काटे जाने का आरोप
तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार वासियों के नाम खुला पत्र लिखा है। यादव ने इस पत्र में भाजपा पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए वोट काटे जाने का आरोप लगाते हुए लोगों से इसके खिलाफ आगे आने की अपील की है। यादव ने पत्र को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा, आज जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तो यह विडंबना ही है कि बिहार अपने वोट के अधिकार की आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने भाजपा पर वोट काटे जाने का आरोप लगाते हुए कहा, हमें कमर कस लेने की जरूरत है। वरना ये लोकतंत्र के भाजपाई हत्यारे, बिहार के ग़रीबों, पिछड़ों, दलितों, शोषितों, वंचितों और मजदूरों के वोट को खा जाएंगे, उनके अधिकार को छीन लेंगे और फिर एक बार बिहार में तानाशाही के सामंती साम्राज्य की स्थापना करेंगे। 

"जो जिंदा हैं, उनका वोट काट दिया गया"
नेता प्रतिपक्ष ने पूछा, स्वाधीनता का मतलब क्या यही है कि हम अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहरा दें। तानाशाही हमारा गला घोंटती रहे और हम देशभक्ति के गीत गाकर झूमते रहें। उन्होंने आरोप लगाया कि हास्यास्पद स्थिति में आज बिहार के लोगों को इस सत्ता और उनके पिट्ठुओं ने लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो जिंदा हैं, उनका वोट काट दिया गया है। जो मर चुके हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है। एक झटके में लाखों नाम हटा दिए गए, जिंदा इंसान मृत बना दिए गए। उन्होंने कहा, आज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर यह सोचिएगा कि ‘‘जो इंसान बिहार की वोटर लिस्ट में मर चुका है, आज वो अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए कैसा महसूस कर रहा होगा? उसकी पीड़ा, उसके दर्द का हम और आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!