तेजस्वी यादव के आरोपों पर पुलिस का पलटवार: ‘ज्यादातर मामलों में हो चुकी कार्रवाई’

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Aug, 2025 10:58 PM

tejashwi yadav crime allegations bihar

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने एक्स पोस्ट पर बिहार में हुई 17 आपराधिक घटनाओं का उल्लेख किया है। परंतु इसमें किसी घटना के साथ सटीक स्थान, समय या अन्य किसी तरह के संदर्भ का उल्लेख नहीं किया गया है।

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने एक्स पोस्ट पर बिहार में हुई 17 आपराधिक घटनाओं का उल्लेख किया है। परंतु इसमें किसी घटना के साथ सटीक स्थान, समय या अन्य किसी तरह के संदर्भ का उल्लेख नहीं किया गया है। इनमें किसी सटीक घटना को ट्रेस करना आसान नहीं है। 

इस संबंध में जब पुलिस मुख्यालय से संपर्क किया गया, तो प्रवक्ता की तरफ से हाल में घटी कुछ घटनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

पुलिस ने छोटी-बड़ी सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कांडों का उद्भेदन किया गया है तथा दोषियों की गिरफ्तारी से लेकर अन्य सख्त कार्रवाई की है। उनके स्तर से जिक्र की गई दो घटनाओं रोहतास में किसान की हत्या और बेतिया में 18 वर्षीय युवक की हत्या मामलों का कोई कनेक्शन नहीं मिल रहा है।

प्रवक्ता के स्तर से दी गई जानकारी में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अभियान चलाकर सभी तरह के अपराधों के दोषियों को सजा दिलाने का सिलसिला जारी है। राज्य के विभिन्न न्यायालयों के स्तर से इस वर्ष जनवरी से जून तक 46 हजार 616 कांड़ों में 64 हजार 98 आरोपियों को सजा दी गई है। इसमें मौत की सजा से लेकर उम्रकैद, 10 वर्ष से अधिक की सजा समेत अन्य तरह की सजाएं शामिल हैं। जिन कुछ घटनाओं का उल्लेख नेता प्रतिपक्ष ने किया है, उनका तारतम्य वास्तविक घटना से इतर है।

इस घटनावार विवरण के मुताबिक, मोतिहारी में फिरौती के लिए व्यापारी की हत्या का मामला चकिया थाना से जुड़ा है। 10 अगस्त को असर्फी साह की तरफ से कल्याणपुर थाना में की गई शिकायत के मुताबिक, उनके पुत्र नीरज को घर से बुलाकर शुभम कुमार समेत अन्य ले गए और दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। पैसे नहीं देने पर जान मारकर फेंकने की धमकी दी गई थी। 11 अगस्त को मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना क्षेत्र के चंवर में नीरज की लाश बरामद की गई थी। इस मामले में सभी 6 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पटना में पिता-बेटे के अपहरण कर हत्या का मामला खगौल थाना से जुड़ा है। जबकि 6 अगस्त को विशाल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसके अपहरण की सूचना मिली। इसमें 8 अगस्त को लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया। घटना के तुरंत बाद 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 1 ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

समस्तीपुर के शिवाजी नगर थाना के अंतर्गत परसा, तेलिया टोला में 11 अगस्त को गुड़िया कुमारी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया। एफएसएल और डीआईयू की टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच कर रही है। रोसड़ा के एसडीपीओ मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या करने का जिक्र नेता प्रतिपक्ष ने किया है। जबकि वास्तविकता में जिले के पारू थाना में 11 अगस्त को एक युवक का शव बरामद किया गया। शव देखने पर लग रहा है कि चाकू से गला रेतकर इस युवक की हत्या हुई है। शव की पहचान अब तक नहीं हुई है। एफएसएल की टीम मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है।

इसी तरह सीतामढ़ी के पटदौरा टोला में एक महिला और बच्ची की हत्या का मामला 12 अगस्त को सामने आया है। इन दोनों शव की पहचान की जारी है। एफएसएल की टीम मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस के स्तर से जांच शुरू कर दी गई है। नालंदा में गुलजारबाग गांव में 11 अगस्त की सुबह महिला की हत्या का मामला सामने आया। इसमें 65 वर्षीय संजय मांझी ने कुदाल से वारकर 60 वर्षीय पत्नी गिरानी देवी की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस के स्तर से पूरे मामले की जांच जारी है।

पटना के मेहंदीगंज थाना के अंतर्गत काठपुल के पास दो लोगों की गोली लगने से घायल होने की वारदात 10 अगस्त को हुई थी। इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी जारी है। गयाजी के रौशनगंज थाना के चांदपुर गांव में विधावा महिला की हत्या की घटना 8 अगस्त को हुई थी। इसमें एक टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान जारी है। सुपौल के भपटियाही में 10 अगस्त को सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की जांच जारी है।

नालंदा के सरमेरा में 3 अगस्त को निखिल कुमार नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कैमूर के अधौरा थाना में 7 अगस्त को हुई हत्या मामले में जांच जारी है। सीवान के जिरादेई क्षेत्र के रेपुरा बाजार में एक युवक की गोली मार हत्या की घटना हुई। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान जारी है। गयाजी के कोठी थाना के लावाबार गांव में 11 अगस्त को एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या की घटना हुई। इस मामले में शामिल 6 प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है। 

गयाजी के अतरी थाना में 9 अगस्त को हुई युवक की हत्या मामले में 10 प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है। दरभंगा के बेंता थाना में 5 अगस्त को 25 वर्षीय युवक राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना प्रेम प्रसंग में हुई है। लड़की के पिता ने इस युवक की हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!