Edited By Nitika, Updated: 09 Aug, 2022 02:15 PM

बिहार में जारी राजनीतिक संकट के बीच जदयू की आज हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया। साथ ही कहा कि वे उनके साथ हैं।
पटनाः बिहार में जारी राजनीतिक संकट के बीच जदयू की आज हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया। साथ ही कहा कि वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला करेंगे, वे हमेशा उनके साथ रहेंगे।
महागठबंधन की बैठक में राजद विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसद ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया और कहा कि वे उनके साथ हैं। कांग्रेस और वाम दलों के विधायक पहले ही कह चुके हैं कि वे तेजस्वी यादव के साथ हैं।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करने के लिए आज यानी मंगलवार को शाम 4 बजे का वक्त मांगा हैं।