Edited By Ramanjot, Updated: 13 Jun, 2023 02:03 PM

Bihar Politics: भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एक तरफ विपक्षी एकता की बात हो रही है। विपक्षी एकता के लिए 23 तारीख को पटना में बैठक आहूत की गई है। उसके पहले सहयोगी दलों की नाराजगी और छोड़ना यह बताता है कि आने वाले समय में विपक्षी...
Bihar Politics: जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे और बिहार सरकार में एसटी/एससी कल्याण मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। इस पर भाजपा (BJP) ने तंज कसते हुए कहा है कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी का इस्तीफा इस बात को दर्शाता है कि महागठबंधन में कुछ ठीक-ठाक नहीं है।
"विपक्षी एकता पूरी तरह से विफल हो जाएगी"
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एक तरफ विपक्षी एकता की बात हो रही है। विपक्षी एकता के लिए 23 तारीख को पटना में बैठक आहूत की गई है। उसके पहले सहयोगी दलों की नाराजगी और छोड़ना यह बताता है कि आने वाले समय में विपक्षी एकता पूरी तरह से विफल हो जाएगी। जब एक राज्य के अंदर में गठबंधन को सही नहीं रखा जा सकता तो पूरे देश में महागठबंधन की विपक्षी एकता के बात पूरी तरह से बेमानी है।
बता दें कि बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया। उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) ने यहां इसकी घोषणा की। संतोष सुमन एचएएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिसकी स्थापना उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की थी। अभी यह पता नहीं चल सका है कि संतोष सुमन का इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं। बहरहाल, राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महागठबंधन' के सूत्रों ने बताया कि अगर चार विधायकों वाली एचएएम गठबंधन से बाहर हो भी जाती है, तो इससे सरकार के अस्तित्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा।