Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Jul, 2025 01:08 PM

Bihar Politics: जन सुराज पार्टी (JSP) के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) से डरता है और नहीं...
Bihar Politics: जन सुराज पार्टी (JSP) के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) से डरता है और नहीं चाहता कि वह बिहार की राजनीति में सक्रिय हों।
कांग्रेस केवल वही करती है, जो राजद नेतृत्व तय करता है...- Prashant Kishor
किशोर ने कन्हैया को एक प्रभावशाली नेता बताते हुए, आरोप लगाया कि कन्हैया के प्रभाव के डर से कल चक्का जाम के दौरान उन्हें राहुल गांधी के मंच तक पहुंचने से रोका गया। किशोर ने कहा कि हालांकि यह गठबंधन का आंतरिक मामला है, लेकिन कन्हैया निस्संदेह बिहार कांग्रेस के सबसे प्रभावशाली नेता हैं। मंच तक पहुंचने से मना करना यह दर्शाता है कि राजद उनसे डरता है। किशोर ने अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि महागठबंधन में कन्हैया की मौजूदगी से राजद नेतृत्व असुरक्षित महसूस कर रहा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक कांग्रेस बिहार में वही करती थी जो राजद के नेता चाहते थे। कन्हैया के आने से स्थिति बदल सकती है इसलिए राजद नेता उन्हें पसंद नहीं करते हैं।
गौरतलब है कि कल हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कन्हैया कुमार और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कथित तौर पर राहुल गांधी के प्रचार वाहन पर चढ़ने से रोक दिया गया था। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। हालांकि, यादव ने बाद में दलील दी कि उनके पैर में चोट है और वह मंच पर नहीं चढ़ सकते, लेकिन कन्हैया ने अभी तक इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।