Edited By Ramanjot, Updated: 09 Jul, 2025 08:52 AM

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पटना पहुंच रहे हैं, जहां वे महागठबंधन के 'चक्का जाम आंदोलन' का नेतृत्व करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ है, जिसे विपक्ष पक्षपातपूर्ण बता रहा है।
पटना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पटना पहुंच रहे हैं, जहां वे महागठबंधन के 'चक्का जाम आंदोलन' का नेतृत्व करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ है, जिसे विपक्ष पक्षपातपूर्ण बता रहा है। इस आंदोलन के दौरान राहुल गांधी पटना के कारोबारी गोपाल खेमका के परिवार से मुलाकात भी कर सकते हैं।
तेजस्वी और राहुल में हो सकती है चुनावी रणनीति पर चर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच चुनावी रणनीति पर अहम बातचीत होने की संभावना है। दोनों नेता आयकर गोलंबर से लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय तक मार्च करेंगे, जिसमें महागठबंधन के अन्य घटक दल भी शामिल होंगे। इस मार्च का उद्देश्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर का घेराव करना है।
लोकतंत्र बचाने की बात कह रहा विपक्ष
कांग्रेस और महागठबंधन का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया गरीबों, प्रवासियों और वंचित तबकों के खिलाफ है। राहुल गांधी ने इस प्रक्रिया को 'वोटबंदी की साजिश' करार देते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है। कांग्रेस का कहना है कि यह आंदोलन केवल बिहार तक सीमित नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा के लिए है।
पटना की सड़कों पर असर, प्रशासन ने कसी कमर
राहुल गांधी की मौजूदगी और चक्का जाम आंदोलन को देखते हुए पटना प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। अतिरिक्त पुलिस बल, यातायात नियंत्रण योजनाएं और प्रमुख चौराहों पर फोर्स की तैनाती की गई है। महागठबंधन के इस बड़े प्रदर्शन के चलते आज राजधानी के मुख्य रास्तों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।
राहुल की इस साल बिहार में 7वीं एंट्री
राहुल गांधी पिछले 5 महीनों में 7 बार बिहार आ चुके हैं। इससे पहले वे जातीय जनगणना, छात्र आंदोलन और महागठबंधन की बैठकों में हिस्सा ले चुके हैं। उनकी सक्रियता से साफ है कि कांग्रेस बिहार चुनाव को लेकर पूरी तैयारी के मूड में है।