Edited By Ramanjot, Updated: 17 Feb, 2025 09:07 PM
![railway s new rule for maha kumbh passengers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_06_403295176train-ll.jpg)
महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बिना वैध यात्रा टिकट के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
पटना: महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बिना वैध यात्रा टिकट के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। सोमवार को रेलवे ने घोषणा की कि भीड़ नियंत्रण के लिए यह सख्त नियम लागू किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्रा ने बताया कि बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिससे अव्यवस्था को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यह कदम यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी घटना से बचने के लिए उठाया गया है।
सीपीआरओ ने कहा, “बिहार के सभी रेलवे स्टेशन के प्रवेश बिंदुओं पर उन लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की व्यवस्था की गई है, जिनके पास वैध यात्रा टिकट नहीं हैं। हम संबंधित जिलों के स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भी मदद ले रहे हैं। यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त टिकट काउंटर और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।” यह कदम नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के दो दिन बाद उठाया गया है, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई थी। रेलवे ने भीड़ प्रबंधन के लिए लिए कुछ रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मचारियों को भी तैनात किया है।
महाकुंभ मेले के कारण भारी भीड़ को देखते हुए कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से पहले से ही चलाई जा रही हैं। महाकुंभ मेले के कारण पटना, दानापुर, आरा, गया, सासाराम, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा सहित बिहार के कई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अचानक बढ़ती संख्या ने रेलवे के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। रविवार को पटना रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज से नीचे गिरने और हाई-वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। सीपीआरओ ने बताया कि संबंधित अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।