Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 01:03 PM
![4 special trains are being run for maha kumbh devotees from samastipur division](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_02_117779931speicaltrain-ll.jpg)
Kumbh Mela Special Train 2025: बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) में जाने वाले श्रद्वालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्टेशनों से मंगलवार को चार विशेष ट्रेनों (Special Train) का परिचालन...
Kumbh Mela Special Train 2025: बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) में जाने वाले श्रद्वालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्टेशनों से मंगलवार को चार विशेष ट्रेनों (Special Train) का परिचालन शुरू किया है।
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां बताया कि यह विशेष ट्रेन मंडल के दरभंगा, रक्सौल, जयनगर और सहरसा स्टेशनों से प्रयागराज होते हुए कानपुर के लिए चलाई जा रही है।
श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ मेले में जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए मंडल के दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जहां रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस, टिकट जांच दल वाणिज्यिक कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को उचित दिशा-निर्देश दिए जा रहे है।