Bihar: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, 8 घायल

Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Feb, 2025 05:18 PM

rohtas accident car of devotees going to maha kumbh collided with truck

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग महाकुंभ...

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग महाकुंभ मेले में जा रहे थे।

सभी अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) की है। मृतक की पहचान गया जिले के नवादा गांव के रामाश्रय प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गया जिले से झारखंड नंबर की अर्टिगा कार में सवार होकर श्रद्धालु महाकुंभ मेले में जा रहे थे तभी चेनारी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 8 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि मृतक गौरव कुमार की पत्नी रजनी देवी और उनके दोनों बेटे सौरभ कुमार और शौर्य कुमार भी इस हादसे में घायल हुए हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!