Edited By Geeta, Updated: 11 Jan, 2025 06:35 PM
Sahara India News: एक बार फिर से सहारा (Sahara) निवेशकों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, बोकारो (Bokaro) जिले के गोमिया में चल रहे सहारा इंडिया (Sahara India) के एक ऑफिस के खिलाफ सीआईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि, सहारा इंडिया के एक ऑफिस को...
Sahara India News: एक बार फिर से सहारा (Sahara) निवेशकों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, बोकारो (Bokaro) जिले के गोमिया में चल रहे सहारा इंडिया (Sahara India) के एक ऑफिस के खिलाफ सीआईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि, सहारा इंडिया के एक ऑफिस को सीआईडी (CID) ने सील कर दिया है।
क्यों किया गया ऑफिस सील?
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी को शिकायत मिली थी कि गोमिया के बैंक मोड़ स्थित सहारा इंडिया की शाखा में अभी भी निवेशकों से पैसे जमा लिए जा रहे हैं। निवेशकों से पैसे जमा लेने की सूचना पर झारखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर गोमिया प्रखंड में सहारा इंडिया की शाखा को सीआईडी ने सील कर दिया है।
क्या बोले कर्मचारी?
सीआईडी के इंस्पेक्टर बासुदेव कुमार आर्या ने जानकारी दी कि, गोमिया में सहारा इंडिया की शाखा को सील किया गया है। ऑफिस को गोमिया के अंचल अधिकारी आफताब आलम की मौजूदगी में सील किया गया है। गुप्त सूचना मिली थी कि इस शाखा में अभी भी पैसे जमा हो रहे हैं। वहीं, ब्रांच में काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि, गृह मंत्री की ओर से निर्देश है कि निवेशकों के पोर्टल पर गलतियों में सुधार किया जाए। वही काम हो रहा था। किसी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं हो रहा था।
हजारीबाग भी सीआईडी ने मारा था छापा
मालूम हो कि, इससे पहले हजारीबाग जिले के इचाक में भी सहारा इंडिया के गैरकानूनी तरीके से चलाये जा रहे कार्यालय पर छापा मारा गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, सीआईडी के अधिकारियों को यहां फर्जी लेन-देन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे, जिसे वे अपने साथ ले गए।