Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2025 09:40 PM

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सिवान के प्राचार्य और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने आउटरीच प्रोग्राम के तहत श्री रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल का दौरा किया। इस दौरान विद्यार्थियों को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान...
सिवान: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सिवान के प्राचार्य और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने आउटरीच प्रोग्राम के तहत श्री रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल का दौरा किया। इस दौरान विद्यार्थियों को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मौके पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया गया।
कैमूर में वर्चुअल लैब कार्यशाला का आयोजन
राजकीय पोलिटेकनिक, कैमूर में ऑनलाइन माध्यम से आई.आई.टी. दिल्ली द्वारा वर्चुअल लैब से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में संस्थान के 244 छात्र-छात्राओं एवं व्याख्याताओं ने भाग लिया।
दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में आई.ओ.टी. पर प्रशिक्षण
दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय में "आई.ओ.टी." (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कटिहार में रोबोटिक्स कार्यशाला का आयोजन
राजकीय पोलिटेकनिक, कटिहार में रोबोटिक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चल रही विभिन्न गतिविधियां
विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा राजकीय अभियंत्रण एवं पोलिटेकनिक संस्थानों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के साथ-साथ उन्हें दक्ष भी बनाया जा रहा है।