नेपाल से भारत जा रहा था शादीशुदा जोड़ा, बॉर्डर पर अचानक पड़ी SSB जवानों की नजर...पूछताछ में हुआ ऐसा खुलासा सभी रह गए दंग

Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 01:14 PM

ssb freed a minor from the bondage of child marriage on nepal india border

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) 45वीं वाहिनी की सीमा चौकी शैलेशपुर ने चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक नाबालिग लड़की को बालविवाह के बंधन से मुक्त (Minor Freed Bondage of Child Marriage) कराया। एसएसबी 45वीं बटालियन के द्वितीय...

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) 45वीं वाहिनी की सीमा चौकी शैलेशपुर ने चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक नाबालिग लड़की को बालविवाह के बंधन से मुक्त (Minor Freed Bondage of Child Marriage) कराया।

एसएसबी 45वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत प्रभाग जा रहे शादीशुदा जोड़े को संदिग्ध आधार पर रोक कर उनसे पूछताछ की।

पूछताछ के क्रम में पता चला कि नेपाल के सुनसरी जिला निवासी रफीद मियां ने पिछले साल 14 वर्षीय पूनम (नाबालिका का काल्पनिक नाम) के साथ शादी की थी। वे लोग शैलेशपुर के रास्ते अपने मधेपुरा स्थित रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। एसएसबी ने मानव तस्कर (Human Trafficking) रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की। नाबालिग तथा पकड़े गए व्यक्ति को नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!