Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Oct, 2025 12:23 PM

Bihar Election: पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस चुनावी वादे पर संदेह जताया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो हर...
Bihar Election: पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस चुनावी वादे पर संदेह जताया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
राजद से निष्कासित किए जा चुके तेजप्रताप यादव ने हाल में अपनी नई पार्टी ‘जन शक्ति जनता दल' का गठन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम अगले दो दिनों में घोषित किए जाएंगे और यह “बड़ी घोषणा” होगी। पत्रकारों द्वारा जब उनसे तेजस्वी यादव के “हर परिवार को सरकारी नौकरी” के वादे पर राय पूछी गई तो हसनपुर के विधायक ने कहा, “पहले राजद की सरकार तो बनने दें।” तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं के राजद में शामिल होने के सवाल पर चुप्पी साध ली, लेकिन अपनी पार्टी की योजनाओं पर कहा, “परसों आप बड़ी घोषणा सुनेंगे। मेरी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।”
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से संभावित गठबंधन के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने सीधे जवाब से परहेज किया। उन्होंने कहा, “सभी प्रकार की पार्टियों से बात चल रही है, समय आने पर सबको पता चल जाएगा।” जब पत्रकारों ने पूछा कि वह किस सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे, तो तेजप्रताप ने तीखे लहजे में कहा, “मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं अपनी पुरानी सीट महुआ से चुनाव लड़ूंगा।”