Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Oct, 2025 11:18 AM

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कांग्रेस (Congress) नेतृत्व के बीच सोमवार को मंथन हुआ और मंगलवार तक पूरी तस्वीर साफ होने...
Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कांग्रेस (Congress) नेतृत्व के बीच सोमवार को मंथन हुआ और मंगलवार तक पूरी तस्वीर साफ होने तथा सीट बंटवारे की घोषणा होने की भी उम्मीद है। यादव ने पहले कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के साथ बातचीत की और फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पहुंचकर उनके साथ मंत्रणा की।
बहुत जल्द सबकुछ हल कर लिया जाएगा- Congress
बैठकों में कांग्रेस (Congress) के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद थे। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मंगलवार तक पूरी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है और सीट बंटवारे की घोषणा भी संभव है। सूत्रों का यह भी कहना है कि जो भी अंतिम निर्णय होगा, वह सभी घटक दलों के लिए सम्मानजनक होगा। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बहुत जल्द सबकुछ हल कर लिया जाएगा।
कांग्रेस नेता अभय दुबे से कहा, ‘‘महागठबंधन में घटक दलों के बीच सीट की संख्या तय हो गई है, केवल कुछ सीट पर पेंच फंसा है, इसे सुलझाने के लिए बातचीत जारी है। उम्मीद है आज या कल सब कुछ तय हो जाएगा।'' उल्लेखनीय है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से केवल 19 पर जीत मिली थी। इस बार पार्टी कम से कम 60 सीट पर दावा कर रही है। बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए मतदान छह नवंबर को और दूसरे चरण के लिये मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।