Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Apr, 2025 05:33 PM

Dream 11: किस्मत कब बदल जाए, यह कोई नहीं जानता। बिहार के अररिया जिले के बैरगाछी चौक निवासी फारूक अंसारी की जिंदगी रातों-रात बदल गई। दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग ऐप ड्रीम-11 (Dream11) ने फारूक अंसारी की किस्मत के दरवाजे खोल दिए और वह एक ही झटके में करोड़पति...
Dream 11: किस्मत कब बदल जाए, यह कोई नहीं जानता। बिहार के अररिया जिले के बैरगाछी चौक निवासी फारूक अंसारी की जिंदगी रातों-रात बदल गई। दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग ऐप ड्रीम-11 (Dream11) ने फारूक अंसारी की किस्मत के दरवाजे खोल दिए और वह एक ही झटके में करोड़पति बन गए हैं। बताया जा रहा है कि फारूक अंसारी ने ड्रीम 11 में 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। उसने महज 49 रुपये लगाकर 1 करोड़ रुपए जीते हैं।
बता दें कि फारूक अंसारी एक केले की दुकान लगाते है। वह क्रिकेट के भी काफी शौकीन थे और अक्सर ऑनलाइन गेमिंग ऐप ड्रीम-11 पर खेला करते थे। बीते दिनों फारूक अंसारी ने ड्रीम 11 पर एक मैच में 49 रुपये लगाए थे। मैच खत्म होते ही उसने देखा कि वह एक करोड़ रुपए जीत चुके है, जिसके बाद से उनके घर में खुशी का माहौल है। उनकी जीत ने ना केवल उन्हें खुश किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि किस्मत कभी भी बदल सकती है।
वहीं, आसपास के लोग और दूरदराज के परिचित भी फारूक अंसारी को खूब बधाई दे रहे हैं। फारूक अंसारी का कहना है कि वह इस पैसे का इस्तेमाल अपने व्यापार को बढ़ाने में करेंगे।