Edited By Khushi, Updated: 10 Jul, 2023 05:07 PM

आज से बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र (Monsoon Session) की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, इसके चलते बिहार विधान सभा के बाहर भाजपा (BJP) विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया।
Patna: आज से बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र (Monsoon Session) की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, इसके चलते बिहार विधान सभा के बाहर भाजपा (BJP) विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया।
बीजेपी विधायकों ने की नीतीश और तेजस्वी यादव से इस्तीफे मांग
दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायक विधानसभा के मुख्य गेट पर जमा हो गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही 11:00 बजे शुरू होने के बाद सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान सत्र में कुल पांच बैठक निर्धारित है। इसमें प्रश्न एवं लोक महत्व की सूचना के साथ-साथ वित्तीय कार्य, राजकीय विधेयक तथा गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे। प्रश्नों के शत-प्रतिशत उत्तर प्राप्ति के लिए प्रयास किए गए हैं और उम्मीद है कि इस सत्र में भी सरकार के संबंधित विभाग की ओर से सभी प्रश्नों के उत्तर ससमय प्राप्त होंगे।
"बिहार सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है"
बता दें कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के एकलौते विधायक अख्तरुल ईमान ने भी बिहार में लागू डोमेसाइल नीति को लेकर प्रदर्शन किया। अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है।