Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 05:55 PM

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिला के कोपा थाना की पुलिस ने शनिवार को एक युवक का तालाब से सिर कटा हुआ शव बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि साधपुर बल्ली गांव के तालाब में एक शव को स्थानीय...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिला के कोपा थाना की पुलिस ने शनिवार को एक युवक का तालाब से सिर कटा हुआ शव बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि साधपुर बल्ली गांव के तालाब में एक शव को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब शव को पानी से बाहर निकाला तो शव का सिर गायब मिला। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं होने की वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही अगले 72 घंटा तक शव को सुरक्षित रखने की पुलिस ने जानकारी दी।
सम्भवत: हत्या करने के बाद पहचान छिपाने की नीयत से सर को हत्यारों ने गायब कर दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।