बिहार में हीट स्ट्रोक से कई लोगों की मौत, RJD ने की सरकार से मुआवजे की मांग तो कांग्रेस बोली- शिक्षकों को दी जाए छुट्टी

Edited By Swati Sharma, Updated: 31 May, 2024 02:22 PM

there is uproar in bihar over the death of several people due to heat stroke

बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राज्य में भीषण गर्मी से कई जाने भी जा चुकी हैं। वहीं, बिहार में लगातार बढ़ रही गर्मी और लोगों की मौत पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं।

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राज्य में भीषण गर्मी से कई जाने भी जा चुकी हैं। वहीं, बिहार में लगातार बढ़ रही गर्मी और लोगों की मौत पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं।

जिनकी मौत हुई है उनको सरकार मुआवजा दें: राजद
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि इस भयंकर गर्मी में लगातार लोगों की मौत हो रही है, कभी शिक्षकों, छात्रों और मतदान कर्मियों की। ऐसे में बहुत आवश्यक है कि कैसे इनके लिए अधिक से अधिक सुरक्षा के उपाय किए जाए और साथ ही साथ खास करके मतदान कर्मियों और शिक्षकों को छुट्टी दे देनी चाहिए। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि हीट वेव और प्रचंड गर्मी से हुई मौत काफी दुखदाई है। इस मामले में बिहार सरकार को चाहिए कि जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को मुआवजा दें और साथ ही साथ हर जगह पिआऊ की व्यवस्था की जाए।

बीजेपी और जदयू ने कही ये बात
इधर, बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि बिहार में अत्यधिक गर्मी के कारण कई लोगों की जान चली गई है। सरकार की तरफ से हीट वेव का अलर्ट था पर मौसम ऐसा असामान्य रहा की कई लोगों के प्राण चले गए। वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार सहित पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी और हीट वेव के चपेट में है। आए- दिन अप्रिय घटना सुनने को मिलती है। सरकार के तरफ से पहले ही आपदा विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। जबरदस्त हीट वेव को देखते हुए जिलों में डीएम ने स्कूल बंद करने का निर्देश भी दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!