Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jan, 2025 11:13 AM
बिहार में मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे। इस दौरान खजौली-कलुआही मार्ग...
मधुबनी: बिहार में मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे। इस दौरान खजौली-कलुआही मार्ग पर ठाहर गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के समीप सीमेंट से लदी पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान सचिन कुमार मंडल, राजेश मंडल और भरत मंडल के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है।