Bihar Election 2025: क्या बहादुरपुर विधानसभा सीट पर मदन सहनी का चलेगा जादू? ।। Bahadurpur Assembly Seat

Edited By Ramanjot, Updated: 01 May, 2025 05:37 PM

#Bahadurpurassemblyseat #BiharElection2025 बहादुरपुर विधानसभा सीट, दरभंगा लोकसभा के तहत आता है। बहादुरपुर विधानसभा सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। 2010 में यहां हुए पहले विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट पर जेडीयू...

Bahadurpur Assembly Seat: बहादुरपुर  विधानसभा सीट, दरभंगा लोकसभा के तहत आता है। बहादुरपुर विधानसभा सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। 2010 में यहां हुए पहले विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट पर जेडीयू कैंडिडेट मदन सहनी ने जीत का परचम लहरा दिया था। वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट से आरजेडी कैंडिडेट भोला यादव ने बीजेपी को मात दे दिया था। भोला यादव की पहचान लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में शुमार होता है लेकिन 2020 में बहादुरपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार मदन सहनी ने फिर से जीत हासिल कर लिया। मदन सहनी, नीतीश सरकार में कद्दावर मंत्री हैं। इसलिए उनका फिर से यहां से विधानसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। 

एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2020 में बहादुरपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार मदन सहनी ने जीत का परचम लहराया था। मदन सहनी 68 हजार पांच सौ 38 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो आरजेडी कैंडिडेट रमेश चौधरी 65 हजार नौ सौ नौ वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से मदन सहनी ने रमेश चौधरी को 2 हजार छह सौ 29 वोट के कम मार्जिन से मात दिया था। वहीं एलजेपी उम्मीदवार देवेंद्र कुमार झा 16 हजार आठ सौ 73 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट से आरजेडी कैंडिडेट भोला यादव ने जीत हासिल की थी भोला यादव 71 हजार पांच सौ 47 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो बीजेपी कैंडिडेट हरि सहनी को 54 हजार पांच सौ 58 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से भोला यादव ने हरि सहनी को 16 हजार नौ सौ 89 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं सीपीएम कैंडिडेट श्याम भारती,  पांच हजार पांच सौ 95 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2010 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट से जेडीयू कैंडिडेट मदन सहनी ने जीत हासिल की थी। मदन सहनी 27 हजार तीन सौ 20 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो आरजेडी कैंडिडेट हरिनंदन यादव ने 26 हजार छह सौ 77 वोट हासिल किया था। इस तरह से मदन सहनी ने हरिनंदन यादव को महज छह सौ 43 वोट के कम अंतर से हरा दिया था। वहीं कांग्रेसी कैंडिडेट मुरारी मोहन झा 12 हजार चार सौ 44 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari
बहादुरपुर सीट पर सबसे बड़ी आबादी मुस्लिम, ब्राह्मण और यादव वोटरों की है। इसके बाद राजपूत, भूमिहार और पासवान मतदाता आते हैं। मदन सहनी की स्थिति यहां पर मजबूत लग रही है क्योंकि लोजपा के एनडीए में शामिल होने की वजह से मदन सहनी का सामाजिक आधार और भी बढ़ गया है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Rajasthan Royals

    64/6

    7.4

    Mumbai Indians

    217/2

    20.0

    Rajasthan Royals need 154 runs to win from 12.2 overs

    RR 8.65
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!