'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' पर पटना में कार्यशाला का आयोजन, मंत्री ने कहा- लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पहले से अधिक महत्वपूर्ण

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Nov, 2024 04:19 PM

workshop organized in patna on national press day

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत का लोकतंत्र उसके चौथे स्तंभ अर्थात प्रेस और मीडिया के बिना अधूरा है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि एक अवसर है, जब हम प्रेस की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी और उसकी शक्ति का सम्मान करते...

पटना: 16 नवंबर, 2024 को सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, पटना में 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' के अवसर पर मंत्री महेश्वर हजारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा सभी मीडिया बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत का लोकतंत्र उसके चौथे स्तंभ अर्थात प्रेस और मीडिया के बिना अधूरा है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि एक अवसर है, जब हम प्रेस की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी और उसकी शक्ति का सम्मान करते हैं।

PunjabKesari

मंत्री ने आगे कहा कि डिजिटल मीडिया ने सूचनाओं को जन-जन तक पलक झपकते ही पहुंचाने का काम किया है, लेकिन इससे सूचनाओं की गुणवत्ता और सत्यता पर संदेह भी उठता है। उन्होंने कहा कि बिहार की पत्रकारिता का एक समृद्ध इतिहास रहा है। यह भूनि स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पत्रकारों और संपादकों की कर्मभूमि रही है। हमारे बिहार के पत्रकारों ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की आवाज को प्रमुखता दी है और सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।

PunjabKesari

इस अवसर पर मंत्री द्वारा मीडिया को सशक्त करने में राज्य सरकार की भूमिका तथा उपलब्धियों की भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा राज्य में पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पत्रकार कल्याण योजना की शुरुआत की गई है, जिससे पत्रकारों और उनके परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सके। इसके अलावा, राज्य में डिजिटल मीडिया के प्रसार को देखते हुए बिहार सरकार ने कई जिलों में पत्रकारिता और मीडिया स्टडीज के लिए उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की है, जहां युवा पत्रकारिता के नवीनतम कौशल सीख रहे है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पत्रकारिता को सशक्त बनाने के लिए सूचना और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से वृहद स्तर पर सूचना का प्रसार किया जा रहा है। 

PunjabKesari

बिहार के दूर-दराज के गांवों तक सरकारी नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों को पहुंचाने का कार्य मीडिया ने बेहद सफलतापूर्वक किया है। इसके लिए, राज्य ने स्थानीय भाषा और डिजिटल माध्यमों का उपयोग बढ़ाया है ताकि हर वर्ग तक सटीक और प्रभावी जानकारी पहुंच सके। शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार सरकार के प्रयासों को मीडिया ने जन-जन तक पहुंचाया है, जिससे राज्य में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं, जैसे 'सात निश्चय' और हर घर नल का जल, 'पक्की सडक' जैसी परियोजनाओं की सफलता में मीडिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। पत्रकारों ने इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है, जिससे पारदर्शिता बनी रही और लोग जागरूक होते रहे।

PunjabKesari

इस कार्यशाला में विभिन्न मीडिया समूहों की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा प्रेस की बदलती प्रकृति तथा नई चुनौतियों पर वक्तव्य भी दिया गया। मंत्री सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा सभी उपस्थित मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया गया। कार्यशाला में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार के अपर सचिव संजय कृष्ण द्वारा स्वागत भाषण के क्रम में भारतीय प्रेस की गरिमा और समृद्ध परंपरा को रेखांकित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रेस को भ्रामक खबरों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए तथा अर्द्ध सत्य से बचना चाहिए। इस अवसर पर विधु भूषण चौधरी, संयुक्त सचिव, रवि भूषण सहाय, संयुक्त निदेशक, नीना झा, उप निदेशक तथा सूचना एव जन सम्पर्क विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!