बिहार को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़ की दो बड़ी परियोजनाओं को दी मंजूरी

Edited By Harman, Updated: 29 Mar, 2025 09:42 AM

modi government gave bihar the gift of projects worth 10 000 crores

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार की ओर बिहार को दी गई दो बड़ी परियोजनाओं कोसी-मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट और पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर के लिए हार्दिक बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

Patna News: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार की ओर बिहार को दी गई दो बड़ी परियोजनाओं कोसी-मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट और पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर के लिए हार्दिक बधाई दी और प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।       

"कोसी-मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट से लाखों किसानों को मिलेगी राहत"

सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि 6,282 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला कोसी-मेची रिवर लिंक  (Kosi-Mechi River Linking Project) प्रोजेक्ट बिहार के किसानों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। इससे अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, खगड़यिा, मधेपुरा सहित अन्य सीमावर्ती जिलों में सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी और बाढ़ की समस्या कम होगी। यह परियोजना कृषि उत्पादकता को नया आयाम देगी और लाखों किसानों को राहत देगी। 

"पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर बिहार की कनेक्टिविटी को करेगा मजबूत"

सम्राट चौधरी ने  कहा कि इसके अलावा 3,712 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर (Patna-Ara-Sasaram Four Lane Project) बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और औद्योगिक, व्यापारिक एवं परिवहन गतिविधियों को गति देगा। यह कॉरिडोर पांच राष्ट्रीय राजमार्गों और 4 राज्य राजमार्गों को जोड़कर बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा।        

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बिहार को लगातार विकास की नई सौगातें मिल रही हैं। यह सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी, जिससे प्रदेश की जनता को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!