Edited By Ramanjot, Updated: 15 Jul, 2025 04:25 PM

नितिन नवीन ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार हर गली और मुहल्लों को व्यवस्थित और विकसित करने में लगी है। साथ ही शहर में सुगम यातायात और जल निकासी की व्यापक व्यवस्था पर सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वार्ड...
पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने मंगलवार को राजधानी पटना में दो पथों का शिलान्यास किया। नवीन ने शिलान्यास के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहरी इलाकों में तेजी से पथ और नाला निर्माण का कार्य हो रहा है।
"अधिक सहज और सुरक्षित होगी यात्रा"
नितिन नवीन ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार हर गली और मुहल्लों को व्यवस्थित और विकसित करने में लगी है। साथ ही शहर में सुगम यातायात और जल निकासी की व्यापक व्यवस्था पर सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वार्ड नंबर 36 और 38 में करीब 62 लाख की लागत से बनने वाली दो पथों का शिलान्यास किया गया है। मंत्री ने कहा कि इन पथों के निर्माण से शहरी क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी, साथ ही यात्रा अधिक सहज और सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा में आने वाली दोनों पीसीसी पथों का निर्माण बुडको द्वारा किया जाएगा। बुडको को सड़कों के साथ-साथ भूगर्भ नाले का भी निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लागू की गई है। इसके तहत नगर निकाय के ऐसे पथों का निर्माण होगा जो राष्ट्रीय, राजमार्ग अथवा पथ निर्माण विभाग के पथों, मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ेगा एवं जनोपयोगी होगा। इसके साथ ही ज्यादा आबादी को लाभान्वित करने वाली सड़कों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, सड़कों का चयन करते समय पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस योजना के तहत सड़क जाम से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करते हुए विभिन्न सड़कों पर से यातायात के बढ़ते दबाव को कम करना तथा यातायात संचालन को सुगम बनाने का भी कार्य किया जाएगा। साथ ही सड़कों के बीच डिवाइडर, अन्डर ग्राउन्ड केबलिंग, स्ट्रीट लाईट भी लगाया जाएगा।