Edited By Ramanjot, Updated: 07 Feb, 2025 11:54 AM
![a big gift from the central government to sitamarhi railway station](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_54_148191867sitamarhirailwaystation-ll.jpg)
बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 100 "अमृत स्टेशन" की सूची में शामिल किया गया है। यह फैसला रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लिया गया
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 100 "अमृत स्टेशन" की सूची में शामिल किया गया है। यह फैसला रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लिया गया, जब सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने संसद में इस स्टेशन की दुर्दशा पर चर्चा की।
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की पहल लाई रंग
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने संसद में अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों की खराब स्थिति को लेकर आवाज उठाई थी। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि सीतामढ़ी माता जानकी की जन्मभूमि है, जहां हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। लेकिन, स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं नहीं होने के कारण यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीतामढ़ी और जनकपुर रेलवे स्टेशन को 100 अमृत स्टेशनों की सूची में शामिल करने और इन्हें विकसित करने का भरोसा दिया।
अमृत स्टेशन बनने से क्या होंगे फायदे?
सीतामढ़ी और जनकपुर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन का दर्जा मिलने से यात्री सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा। इस योजना के तहत इन स्टेशनों पर साफ-सुथरी और आधुनिक प्रतीक्षालय,बेहतर वॉशरूम और स्वच्छ पेयजल सुविधा,विस्तृत पार्किंग क्षेत्र,बड़े फुट ओवर ब्रिज और एस्केलेटर ,बेहतर सुरक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?
अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य देशभर में 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण करना है। इस योजना के तहत यात्रियों के सफर को आसान, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यह योजना फरवरी 2023 में रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी।