Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Feb, 2025 06:40 PM
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को आम जनों, गरीबों और किसानों की खुशहाली की सौगात बताते हुए कहा कि इसमें महिलाओं...
पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को आम जनों, गरीबों और किसानों की खुशहाली की सौगात बताते हुए कहा कि इसमें महिलाओं एवं युवाओं की आशा एवं आकांक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है।
कुशवाहा ने शनिवार को बजट की सराहना करते हुए एक्स पर लिखा, "आईआईटी के लिए विशेष फंड और सीटों की बढ़ोतरी प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने कहा कि 12 लाख तक की आय के लिए टैक्स में छूट के निर्णय से देशभर के मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।"
उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार की ओर से बिहार को मखाना और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की सौगात के लिए बिहार के लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से बिहार के युवाओं को रोज़गार और किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य मिलने के साथ ही राज्य को विश्व बाजार में और अधिक मजबूती के साथ खड़ा होकर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।