Edited By Ramanjot, Updated: 23 Jul, 2025 05:04 PM

विधानसभा में उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी बयान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद तीखी बहस शुरू हो गई। सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे...
Bihar Vidhan Sabha Highlights: बिहार में विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है। वहीं बुधवार को सत्र का तीसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष के विधेयकों ने सदन से वॉक आउट भी किया। हालांकि, हंगामे के बाद कुल 6 विधेयक पारित हुए, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
तीसरे दिन सदन में 6 बिल हुए पारित
1. बिहार कृषि विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025
2. बिहार पशु प्रजनन विनियमन विधेयक 2025
3. जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय विधेयक 2025
4. बिहार प्लेटफार्म आधारित गिग कामगार निबंध सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण विधेयक 2025
5. बिहार दुकान और प्रतिष्ठा रोजगार विनियमन और सेवा शर्त विधेयक 2025
6. कारखाना बिहार संशोधन विधेयक 2025
तेजस्वी और नीतीश के बीच हुई तीखी बहस
विधानसभा में उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी बयान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद तीखी बहस शुरू हो गई। सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई लेकिन हंगामा बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने 30 मिनट बाद ही इसे अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। यादव ने असंसदीय भाषा के इस्तेमाल को लेकर कई विपक्षी नेताओं के प्रति नाराजगी जाहिर की और बार-बार अनुरोध के बावजूद शांत नहीं होने पर सत्तापक्ष के सदस्यों के समक्ष भी अप्रसन्नता जाहिर की।