Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Jul, 2025 12:11 PM

Patna Crime News: बिहार के पटना स्थित अपने आवास में एक पुलिस कांस्टेबल का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कानून व्यवस्था-1 (पटना) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि कांस्टेबल...
Patna Crime News: बिहार के पटना स्थित अपने आवास में एक पुलिस कांस्टेबल का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सामने आई ये बड़ी वजह
उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कानून व्यवस्था-1 (पटना) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को बुद्ध कॉलोनी स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एसडीपीओ ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि सिंह ने पुलिस लाइन इलाके में अपने घर के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। एक टीम मौके पर पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।'' प्रारंभिक जांच के आधार पर आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह मानी जा रही है।
पड़ोसियों के अनुसार, अशोक कुमार सिंह अपने परिवार के साथ रह रहे थे, लेकिन घटना के समय वह अपने घर पर अकेले थे क्योंकि उनकी पत्नी मंगलवार को अपने माता-पिता के घर गई हुई थीं। एसडीपीओ ने बताया कि घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और मौजूदा मानदंडों के अनुसार अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।