Edited By Ramanjot, Updated: 13 Mar, 2025 03:40 PM
#Patna #Vehicletrampledsheep
पटना गया फोरलेन एन एच 22 पर पुनपुन डुमरी के पास एक अज्ञात ट्रक ने भेड़ मालिक मिथलेश भगत सहित 17 भेड़ों को कुचल दिया, जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना मिलते ही एस डीपीओ 2 कन्हैया सिंह और थानाध्यक्ष पुनपुन बेबी...
पटना: पटना गया फोरलेन एन एच 22 पर पुनपुन डुमरी के पास एक अज्ञात ट्रक ने भेड़ मालिक मिथलेश भगत सहित 17 भेड़ों को कुचल दिया, जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना मिलते ही एस डीपीओ 2 कन्हैया सिंह और थानाध्यक्ष पुनपुन बेबी कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने घटनास्थल पर भेड़ों की जांच की। एसडीपीओ मसौढ़ी 2 कन्हैया सिंह ने इस संबंध में बताया कि, एक अज्ञात ट्रक के द्वारा भेड़ मालिक मिथलेश भगत सहित सत्रह भेड़ों को कुचल दिया...