Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2025 01:55 PM

पीएमसी ने मंगलवार को बताया कि गर्मी की शुरूआत से ही यह व्यवस्था शुरू हो जाए इसके लिए नगर आयुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। वार्ड में ही आमजनों को नि:शुल्क पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए पटना नगर निगम सभी वार्ड में सबमर्सिबल पंप...
पटना: बिहार में पटना नगर निगम (PMC) ने आने वाली गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए 480 से अधिक स्थानों पर नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की है।
पीएमसी ने मंगलवार को बताया कि गर्मी की शुरूआत से ही यह व्यवस्था शुरू हो जाए इसके लिए नगर आयुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। वार्ड में ही आमजनों को नि:शुल्क पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए पटना नगर निगम सभी वार्ड में सबमर्सिबल पंप लगवा रहा है।
प्रत्येक वार्ड में पांच स्थल इसके लिए चिन्हित किए जा चुके हैं, जहां पार्षदों के नेतृत्व में कार्य को पूर्ण किया जाएगा। निगम द्वारा प्याऊ एवं निगम नीर की व्यवस्था की जा रही है। जिससे आमजनों को किसी तरह की परेशानी न हो।