दूसरों के साथ नाजायज संबंध बनाने का दबाव बनाता था पति, पत्नी ने बच्चों संग खाया जहर, बेटा-बेटी की मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Apr, 2025 10:39 AM

a woman consumed poison along with her children son and daughter died

महिला की पहचान मुन्नी देवी (37) के रूप में हुई है। मुन्नी देवी की शादी जितेंद्र पासवान के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिसमें 8 साल का बेटा संकेत और 12 साल बेटी की पल्लवी कुमारी है। बताया जा रहा है कि रविवार को जितेंद्र पासवान ने पत्नी मुन्नी...

Gaya News: बिहार के गया जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां पति की मारपीट से परेशान पत्नी ने अपने दो बच्चे संग जहर खा लिया। इससे बेटा-बेटी की मौत हो गई। वहीं महिला की हालत बताई जा रही है, जिसका मगध मेडिकल अस्पताल के ICU में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के डोभी थाना क्षेत्र के अंगरा गांव का है। महिला की पहचान मुन्नी देवी (37) के रूप में हुई है। मुन्नी देवी की शादी जितेंद्र पासवान के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिसमें 8 साल का बेटा संकेत और 12 साल बेटी की पल्लवी कुमारी है। बताया जा रहा है कि रविवार को जितेंद्र पासवान ने पत्नी मुन्नी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद वह घर से चला गया। वहीं पीछे से मुन्नी देवी ने दोनों बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। 

जहर खाने के बाद रोने लगे बच्चे 
इस घटना के संबंध में ग्रामीण ने बताया कि रात में जहर खाने के बाद बच्चे रोने लगे थे। जब आसपास के लोग आवाज सुनकर मुन्नी के घर पहुंचे तो देखा कि पल्लवी बेसुध बड़ी है। लोगों ने तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं बेटे संकेत की रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद बेटी ने भी दम तोड़ दिया। 

महिला का साथ मारपीट करता था पति
वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर को महिला के पास से एक पर्ची मिली, जिसमें लिखा था कि पति जितेंद्र पासवान दूसरों से नाजायज संबंध बनाने के लिए उसपर दबाव बनाता है और इसके लिए उसके साथ मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर महिला ने जहर खा लिया। पुलिस ने पर्ची को जब्त कर लिया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने मगध मेडिकल कॉलेज में बच्चों का पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। 

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!