Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Aug, 2024 06:44 PM
बिहार के छपरा जिले में रविवार को आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के...
छपरा: बिहार के छपरा जिले में रविवार को आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सारण जिले के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हतसारगंज बिनटोली, अनजानपीर निवासी सहबीर महतो का पुत्र धीरज कुमार महतो (21) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि धीरज कुमार महतो का विवाद कुछ लोगों से हो गया था। इसके बाद उन लोगों ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सोनपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।