Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Jan, 2025 11:14 AM
बिहार में समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार की संध्या एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। रोसड़ा की पुलिस उपाधीक्षक सोनल कुमारी ने यहां बताया कि जिले के सिहमा गांव में कुछ व्यक्ति ताश खेल रहे थे, तभी विवाद के कारण छात्र...
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार की संध्या एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
रोसड़ा की पुलिस उपाधीक्षक सोनल कुमारी ने यहां बताया कि जिले के सिहमा गांव में कुछ व्यक्ति ताश खेल रहे थे, तभी विवाद के कारण छात्र बिट्टू यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम बुलाई गई है।