Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Nov, 2024 11:19 AM
बिहार में भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को पचास हजार रुपए के इनामी अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने शनिवार को बताया कि टॉप -10 की सूची में शामिल लंबे समय से फरार चल...
भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को पचास हजार रुपए के इनामी अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने शनिवार को बताया कि टॉप -10 की सूची में शामिल लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अभिषेक कुमार के तिलकामांझी क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप रहने की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक के रामदास की निगरानी और पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी कर अभिषेक कुमार को दबोच लिया है।
आनंद कुमार ने बताया कि पकड़ा गया कुख्यात अभिषेक कुमार जिले के सबौर और नाथनगर थाना में दर्ज कई संगीन मामलों का नामजद अभियुक्त है और पुलिस के गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इधर, मुख्यालय ने उसके ऊपर पचास हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त कुख्यात जिले के सबौर थाना क्षेत्र के सरधो गांव का रहने वाला है। विशेष टीम उससे कड़ी पूछताछ कर रही है।