Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jan, 2025 02:26 PM
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरकार से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों की मांगों को अविलंब स्वीकार करने का आग्रह किया है। डॉ. सिंह ने मंगलवार को कहा कि हम लगातार आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मिल रहे हैं और उनकी मांगों के...
पटना: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरकार से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों की मांगों को अविलंब स्वीकार करने का आग्रह किया है। डॉ. सिंह ने मंगलवार को कहा कि हम लगातार आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मिल रहे हैं और उनकी मांगों के समर्थन में अपने केंद्रीय नेतृत्व तक बातों को पहुंचाया, जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर यह मामला लगातार चल रहा है। बिहार सरकार के बर्बरतापूर्ण हालिया कार्रवाई से मैं बेहद आहत हूं और ऐसी कार्रवाई को सरकार की निरंकुशता और असंवेदनशीलता मानता हूं।
'कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उनके समर्थन में खड़ा'
डॉ. सिंह ने कहा छात्रों को ऐसे करवाएं से उकसाया जा रहा है कि वें उग्र हों लेकिन सभी पढ़े लिखे छात्र हैं, जिनको बरगलाने में कई सरकार की बी टीम लगी हुई है, लेकिन वे जायज मांगों के साथ खड़े हैं और कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उनके समर्थन में खड़ा है। पुलिस की बर्बर कार्रवाई और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के रवैये ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके मन में छात्रों के मांगों के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है। कांग्रेस पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है और बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की अभ्यर्थियों की मांग के साथ है।
'अविलंब परीक्षा को रद्द करें'
सिंह ने कहा, "सरकार को इसे अविलंब रद्द करके मामले को सुलझाना चाहिए लेकिन वो अपने अड़यिल रवैया अपनाकर इस मामले को उत्तेजित कर अभ्यर्थियों पर दोषारोपण करने की ओर अग्रसर है। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि अविलंब परीक्षा को रद्द करें और छात्रों को सम्मानजनक तरीके से सारे मुकदमें वापस लेकर घर भेजें और नई परीक्षा तिथियों की घोषणा करें।"