Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Dec, 2024 02:42 PM
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ Rajesh Rathore) ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के धरनारत अभ्यर्थियों के ऊपर किए गए लाठीचार्ज पर सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लाठी-गोली से सरकार अभ्यर्थियों के वाजिब मांग को दबाने का...
पटना: बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ Rajesh Rathore) ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के धरनारत अभ्यर्थियों के ऊपर किए गए लाठीचार्ज पर सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लाठी-गोली से सरकार अभ्यर्थियों के वाजिब मांग को दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही है।
राठौड़ ने बुधवार को कहा कि लाठीचार्ज और गुंडागर्दी के जगह सरकार बैठ कर छात्रों के साथ बातचीत करके हल निकालना चाहिए, लेकिन बार बार वें मांगों को दबाने में अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं।
'पहले छात्रों को कंफ्यूज किया गया और फिर...'
राठौर ने कहा, पहले छात्रों को कंफ्यूज किया गया और फिर उनके साथ पारदर्शिता नहीं बरती गई फिर आंदोलन करने पर लाठीचार्ज किया गया और डराने को उन पर मुकदमें दर्ज किए गए और अब लाठीचार्ज करके उनके आंदोलन को दबाने का यह प्रयास अक्षम्य है। इसलिए अब सरकार को आंदोलनरत छात्रों के साथ बातचीत करके अविलंब हल निकालना होगा।