Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 06:35 PM

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ बने रहने की प्रतिबद्धता दुहराते हुए आज कहा कि राजग के सभी साथी एकजुट होकर विधानसभा चुनाव...
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ बने रहने की प्रतिबद्धता दुहराते हुए आज कहा कि राजग के सभी साथी एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
पूरी ताकत से एकजुट होकर काम करें- Nitish Kumar
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को यहां जदयू कार्यालय में बिहार जदयू विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता समागम का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साथी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। आप सब न्याय के साथ विकास के सरकार के संकल्प को जमीन पर क्रियान्वित करने में सहयोग करेंगे। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में पूरी मजबूती के साथ पार्टी को जीत दिलाने में आप लोग अपना पूरा योगदान देंगे। आप सबसे आग्रह है कि पूरी ताकत से एकजुट होकर काम करें।'
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों ने समाज के सभी वर्गों एवं राज्य के सभी क्षेत्रों के विकास के लिये काम किया है। महिलाओं के उत्थान के लिए काफी कार्य किया गया है। उन्होंने कहा, 'हम शुरू से राजग के साथ रहे हैं, बीच में हम उधर चले गये थे लेकिन अब कहीं नहीं जायेंगे, राजग के साथ ही रहेंगे। हमलोग राजग के सभी साथी एकजुट होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।'