Edited By Ramanjot, Updated: 08 Apr, 2025 04:16 PM
#acidattack #bjp #begusarai #begusaraipolice
बेगूसराय में बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने महबूब आलम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल बखरी बाजार में 5 अप्रैल की रात बीजेपी नेता संजय कुमार सिंह की बेटी पर...
बेगूसराय: बेगूसराय में बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने महबूब आलम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल बखरी बाजार में 5 अप्रैल की रात बीजेपी नेता संजय कुमार सिंह की बेटी पर एसिड से हमला किया गया था। इस मामले में आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस कांड में महबूब आलम के साथ उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि महबूब आलम तो इस केस में एक मोहरा मात्र था, क्योंकि हमला करवाने का काम अंजनी कुमार सिंह ने किया था....