Darbhanga: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए 1586.11 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Mar, 2024 11:10 AM

approval of budget of rs 1586 11 crore for lalit narayan mithila university

विश्वविद्यालय के वित्तीय परामर्शी डॉक्टर दिलीप कुमार ने सीनेट के समक्ष बजट प्रस्तुत करते हुए इसका विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन के मद में 194.16 करोड़ एवं पेंशन के मद में 318.24 करोड़ रुपए का...

दरभंगा: बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में आयोजित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट की विशेष बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 1586.11 करोड़ के बजट की स्वीकृति दी गई है।

विश्वविद्यालय के वित्तीय परामर्शी डॉक्टर दिलीप कुमार ने सीनेट के समक्ष बजट प्रस्तुत करते हुए इसका विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन के मद में 194.16 करोड़ एवं पेंशन के मद में 318.24 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं, अतिथि शिक्षक के लिए 45.26 करोड़, आउटसोर्स के कर्मी के लिए 5.81 करोड़, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के लिए 0.65 करोड़ जबकि पेंशन के बकाएं मद में 156.28 करोड़, बकाया वेतन मद में 149.20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि किताब, जर्नल, लाइब्रेरी एवं हेल्थ सेंटर के लिए 211.4 करोड़ और एलिट यूनिट खेल, मुद्रण, परीक्षा, चेयर स्थापना एवं अभियंत्रण शाखा के लिए 78.38 करोड़ और कार्यालय व्यय के लिए 426.99 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।

वित्तीय परामर्शी ने बजट अभिभाषण में बताया कि विश्वविद्यालय में 11 विभूतियों के नाम पर चेयर की स्थापना की गई है जिस पर 2.41 करोड़ रूपया व्यय होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर मैथिली विभाग में विद्यापति चेयर, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में नागार्जुन चेयर एवं रामधारी सिंह दिनकर चेयर, स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग में भारत रत्न प्राप्त कर्पूरी ठाकुर चेयर एवं बीआर अंबेडकर चेयर वहीं स्थानीय अर्थशास्त्र विभाग में एल एन मिश्रा चेयर, स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में मंडण मिश्र चेयर एवं उदयानाचार्य चेयर, स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में लक्ष्मी नाथ गोसाई चेयर एवं अयाची मिश्र चेयर और स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद चेयर की स्थापना की गई है।               

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!