Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Dec, 2024 11:19 AM
बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नकारात्मक राजनीति के पर्याय बन चुके हैं। मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिसका पढ़ाई-लिखाई से कभी कोई...
पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नकारात्मक राजनीति के पर्याय बन चुके हैं। मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिसका पढ़ाई-लिखाई से कभी कोई मतलब नहीं रहा, वह आदमी प्रदर्शनकारी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों की बात को कैसे समझ सकता है।
'तेजस्वी कोई एक अच्छा काम बताएं, जो...'
मिश्रा ने कहा कि धरना-प्रदर्शन में शामिल होने और हवा-हवाई बातें करने से न तो यादव बड़ा नेता बन जाएंगे और न ही 2025 में अपनी पार्टी को जीत दिला पाएंगे। जनहित और राष्ट्रहित के लिए सत्य के साथ खड़ा रहना राजनीति में सफलता पाने की पहली शर्त है। लेकिन, यादव ने लोगों को गुमराह करने का रास्ता अपना लिया है। यह रास्ता उन्हें राजनीतिक पराभव की ओर ले जायेगा। तेजस्वी यादव के पास यदि थोड़ी संवेदना होती, तो ये बीपीएससी अभ्यर्थियों को कभी मुंह दिखाने की हिम्मत नहीं करते। क्योंकि लालू- राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल में कितने युवाओं का भविष्य तबाह हुआ, उसकी गिनती नहीं है। सही मायने लालू-राबड़ी और उसके बाद यादव युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं। यादव कोई एक अच्छा काम बताएं, जो लालू-राबड़ी ने प्रदेश के युवाओं के लिए किया है?
'महागठबंधन के सभी घटक दल अपनी सियासी जमीन तलाश रहे'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल अपनी सियासी जमीन तलाश रहे रहे हैं, इसलिए आजकल ये धरना स्थलों पर भटकते देखे जाते हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना स्थल मानो विपक्षी नेताओं का तीर्थ स्थल बन गया है। यादव कभी किसी प्रतियोगी परीक्षा शामिल तो हुए नहीं, न ही उच्च शिक्षा का कोई ज्ञान है है। इनके लिए धरना स्थल ही चेहरा चमकाने का एकमात्र जगह है। वह बेशर्मी के शिखर पर बैठे हैं। इसलिए अल्प आयु में ही करोड़ों करोड़ की अवैध संपत्ति के मालिक बने यादव को परीक्षा की नैतिकता पर प्रवचन देते हुए शर्म नहीं आती है।