Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Dec, 2024 03:36 PM
#Biharnews #Bengalpotatocurfew #WestBengalGovernment
पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने अगले आदेश तक सीमांचल में आलू की सप्लाई (potato supply) पर रोक की घोषणा की हैं। मगर इस घोषणा का सीमांचल के बाजारों में कोई खास असर देखने को नहीं...
कटिहार: पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने अगले आदेश तक सीमांचल में आलू की सप्लाई (potato supply) पर रोक की घोषणा की हैं। मगर इस घोषणा का सीमांचल के बाजारों में कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा हैं।