Bhagalpur News: पानी में डूबने से दो भाइयों सहित 3 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Oct, 2024 10:12 AM

bhagalpur three people including 2 brother died due to drowning

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर कहलगांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे बच्चों की खोजबीन में जुट गए। डूबे बच्चों की पहचान कृष्ण कुमार 12 वर्ष एवं नंदलाल कुमार 10 वर्ष के रुप में हुई है और...

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के अलग-अलग इलाके में पानी में डूबने से दो सहोदर भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले के बुद्धुचक थाना क्षेत्र के बरोहिया गांव में रविवार को पानी से भरे गड्ढे में कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे। इस दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। शोर होने पर आसपास के ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से एक बच्चे को बचा लिया। लेकिन दो बच्चे डूब गए।

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर कहलगांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे बच्चों की खोजबीन में जुट गए। डूबे बच्चों की पहचान कृष्ण कुमार 12 वर्ष एवं नंदलाल कुमार 10 वर्ष के रुप में हुई है और दोनों सहोदर भाई है। वहीं जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में थाना सीढ़ी घाट पर पोखर में तैरने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम कुमार (18 वर्ष) के रुप में हुई है और वह बगल के विक्रमपुर गांव का रहने वाला था। 

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और एनडीआरएफ के सहयोग से युवक के शव की खोजबीन की जा रही है। शवों की बरामदगी और उसके पोस्टमार्टम होने के बाद आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि मुहैय्या कराई जाएगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!