Edited By Ramanjot, Updated: 28 Mar, 2025 03:33 PM
#Purnia #Bihar #Interstatelottery #LotteryRecoveredInPurnia
पूर्णिया में इंटर स्टेट लॉटरी के बड़े तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पौने दो करोड़ से ज्यादा के लॉटरी की खेप को बरामद किया है। लॉटरी की यह खेप नागालैंड के पश्चिम बंगाल होते हुए पश्चिम...
पूर्णिया: पूर्णिया में इंटर स्टेट लॉटरी के बड़े तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पौने दो करोड़ से ज्यादा के लॉटरी की खेप को बरामद किया है। लॉटरी की यह खेप नागालैंड के पश्चिम बंगाल होते हुए पश्चिम बंगाल के दालकोला जानी थी। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है...