Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Jun, 2024 07:38 AM
आज यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। वहीं, मतगणना से पहले पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन किया और जीत की दुआ मांगी।
पटना: आज यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। वहीं, मतगणना से पहले पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन किया और जीत की दुआ मांगी।
बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर आज वोटों की गिनती होगी। मतों की गिनती के लिए राज्य में 36 से अधिक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। लोकसभा चुनाव में कुल 497 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 458 पुरुष और 39 महिलाएं शामिल हैं।
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है। मतगणना से जुड़ी सभी कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी।