Edited By Harman, Updated: 03 Jan, 2025 12:48 PM
बिहार के खगड़िया में बेखौफ बदमाशों ने नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को तेज धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
खगड़िया: बिहार के खगड़िया में बेखौफ बदमाशों ने नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को तेज धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना महेंशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर जवाहर उच्च विद्यालय के बीच सलीमनगर चौक की है। मृतक पैक्स अध्यक्ष की पहचान महेशखूंट पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह का शव सड़क किनारे देख लोंगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वरुण सिंह के शरीर में तलवार और चाकू जैसे धारदार हथियार से कई गहरे निशान पाए गए। जिससे लगता है कि बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह जरूरी कार्य कह बाइक पर सवार होकर घऱ से बाहर गए। वही घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस में घटनास्थल से मृतक की बाइक को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को पहचान करके शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके। हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया।