Edited By Ramanjot, Updated: 31 Dec, 2024 05:14 PM
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि फुलवरीया गांव में चौकीदार दशरथ मांझी के द्वारा पूछताछ करने के दौरान रौशन कुमार उर्फ बेंगा ने गाली गलौज करते हुए अचानक उनपर चाकू से हमला कर दिया। हमले में चौकीदार घायल गंभीर रूप से घायल हो...
छपरा: बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में पूछताछ करने गए एक चौकीदार को अपराधी ने चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि फुलवरीया गांव में चौकीदार दशरथ मांझी के द्वारा पूछताछ करने के दौरान रौशन कुमार उर्फ बेंगा ने गाली गलौज करते हुए अचानक उनपर चाकू से हमला कर दिया। हमले में चौकीदार घायल गंभीर रूप से घायल हो गया।
डॉ. आशीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार दशरथ मांझी को इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मकेर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि घायल चौकीदार के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।