Edited By Ramanjot, Updated: 10 Jul, 2025 06:23 PM

राज्य सरकार सूबे में तकनीकी रूप से दक्ष बेरोजगार युवाओं को देश की नामचीन कंपनियों में नौकरी दिलाने का अवसर लेकर आयी है।
पटना:राज्य सरकार सूबे में तकनीकी रूप से दक्ष बेरोजगार युवाओं को देश की नामचीन कंपनियों में नौकरी दिलाने का अवसर लेकर आयी है। राजधानी के वेटनरी कॉलेज के समीप दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में श्रम संसाधन विभाग की तरफ से कौशल विकास मिशन के तहत गुरुवार से छह दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
इस रोजगार मेले में देश की 80 नामचीन कंपनियां 10 से 15 जुलाई तक आयोजित “मेगा जॉब फेयर-2025” में योग्य युवाओं का चयन कर उन्हे ऑनस्पॉट नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा रही हैं। इस जॉब फेयर में तकनीकी, गैर तकनीकी, 10वीं, 12वीं पास, आईआईटी, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक, बी-टेक, एमबीए व अन्य स्नातक युवाओं को नौकरियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस रोजगार मेले के माध्यम से दस हजार से भी अधिक युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 10 जुलाई की दोपहर तक करीब 50 हजार युवा निबंधन करवा चुके हैं।
इस जॉब फेयर का उद्घाटन करते हुए श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग ने कौशल विकास मिशन के तहत इस जॉब फेयर का आयोजन किया है। इस जॉब फेयर में देश की लगभग 80 नामचीन कंपनियां शिरकत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह तक 35 हजार से भी अधिक युवाओं ने यहां अपना निबंधन करा लिया है। जॉब फेयर बहा लेने वाली कंपनियों में एमआरएफ लिमिटेड, अरविन्द लिमिटेड, आमधेन प्राइवेट लिमिटेड, टीम प्लस एचआर सर्विस प्रा. लि., 2050 हेल्थ केयर, पीआर स्किल वेंचर, बीमा बाजार, निमसन हर्बल, सुधीर फाउंडेशन, केपीआर मिल लिमिटेड, परम कॉर्पोरेट, ज़ोमेटो लिमिटेड समेत कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियां वैसे युवाओं को जॉब ऑफर कर रही हैं जो तकनीकी रूप से दक्ष हैं। ऐसे युवाओं का ये कंपनियां मौके पर ही काउंसिलिंग भी कर रही हैं।